Sunday, December 6, 2015

JOKES TIME





1;
 फास्ट फुड खाने से आदमी फास्ट नही हो जाता 

लेकीन लुज मोशन होने से "लुज" जरुर हो जाता है 


2; 
HAM LOG ऐसे समय में जी रहे है जहाँ लोग 10 मिनट की मुलाकात में शादी फिक्स कर देते है लेकिन 1-1 घंटे के पांच इंटरव्यू लेने के बाद भी नौकरी नहीं देते।


3;
आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे है,
फिर मम्मी से मार खाके सारे उठा के फेंके है__


4;
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना, 
धीरे धीरे से मेरे खर्चे बढाना . . . ! 


5;
जैसे जैसे हिन्दुस्तान तरक्की की और बढ़ता जा रहा हे

वेसे वेसे लड़कियों की DP में ब्राइटनेस बढ़ती जा रही हे


6;
आज का ज्ञान-

जो मित्र अपने मित्र की पिटाई होते हुए देखकर घर की तरफ भाग जाए उसे गद्दार नहीं समझना चाहिये।
हो सकता है वो तलवार लेने भागा हो


7;
डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!
संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!


8;
Me: तुम्हे पता है मुझे तुमसे related हर एक
चीज पसंद है....
.
.
She: जैसे कि???
.
.
Me: जैसे कि तुम्हारी सहेली प्रिया
.
.
*गालियां & blocked*


9;
grl : तुम बहुत बेशर्म हो ! 

boy : हाँ, पैदा ही नंगा हुआ था 

**Blocked **


10;
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो!
टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।


11;
हमारे पास तो कोई पुरस्कार नही है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सोच रहा हूँ कि सरकार का आधार कार्ड ही लौटा दूँ।


12;
पत्नियों के जितने भी वर्गीकरण किये सब गलत हैं!
 पत्नियां 2 ही प्रकार की होती हैं।
पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी
और
       दूसरी आपकी अपनी पत्नी।


13;
संता: यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है, इनको खाना कैसे है?
बंता: एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं?


14;
क्या आप फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो खुश हो जाइये...
.
.
.
.
.
.
.
.
बाबा रामदेव आपके लिए लेकर आने वाले हैं, पतंजलि स्मार्टफोन बस आँख मार मार के चार्ज करते रहिये।


15;
जब हॉलीवुड में फिल्म का सीक्वल बनता है तो नाम कुछ ऐसे होते हैं:
1. रैम्बो
2. रैम्बो 2
3. रैम्बो 3

बॉलीवुड:
1. Singh is King
2. Singh is Bling

साउथ इंडियन:
1. जीने नहीं दूंगा
2. अगले जन्म भी जीने नहीं दूंगा
3. पैदा ही नहीं होने दूंगा


16;
मिल गया मिल गया ATM का हिंदी नाम भी मिल गया।
ATM को हिन्दी में बोलते हैं...
.
.
.
.
.
.
A = एकाउंट में होगा
T = तो ही
M = मिलेगा


17;
2G का धीमा इंटरनेट, व्यक्ति को धैर्यवान और सहनशील बनाता है।
4G हमे उत्तेजना और असहिषुणता की तरफ ले जाता हे। 
~स्वामी नेटानंद


18;
केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव करते हुए ये नोटिफिकेशन जारी किया है कि चिड़िया उड़, तोता उड़, मैना उड़ की तरह ही "मोदी उड़" में भी ऊँगली ऊपर की तरफ करने पर आउट नहीं माना जाएगा। 
#FlyingPM


19;
ये अफवाह कौन फैला रहा कि,
'कुछ कुछ होता है' फिल्म में शाहरुख खान की जगह अगर बाबा रामदेव होते तो, काजोल का नाम अंजलि नही...
.
.
.
.
.
.
.

पतंजलि होता।


20;
बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया,
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं, वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते हैं?"

][][][][][][][][][][][][ '']]]]]]]]]]]]

No comments:

Post a Comment