Saturday, December 19, 2015

अपने मोबाइल को कैसे रखें साफ और कीटाणु रहित

अकसर आपके मोबाइल पर तेल और उंगलियों के निशान नजर आते हैं। और हो भी क्‍यों न… आखिर आपका फोन क्‍या-क्‍या नहीं सहता। आप उसे अकसर गन्दे हाथों से छूते हैं और गन्दे स्‍थानों पर रखते हैं। इससे न केवल आपका फोन बुरा दिखाई देता है, बल्कि साथ ही यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
एक शोध में यह बात साबित हुई कि एक सामान्‍य मोबाइल फोन पर टायलेट सीट से दस गुणा ज्‍यादा तक बैक्‍टीरिया हो सकते हैं।
अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो आप बताइए कि आप अपने फोन को कितने समय में साफ करते हैं?
मोबाइल को समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है, इस्से उसकी लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही इस पर कीटाणु भी जमा नहीं होते। मोबाइल साफ करने के लिए सबसे पहले अपने फोन को बन्द करें।
अगर आपका फोन मोबाइल केस में है, तो उसका केस निकाल लें।
मोबाइल बन्द करने के बाद रूई के फाहे को रबिंग एल्‍कोहल में डुबो लीजिये और इससे अपने मोबाइल की स्‍क्रीन साफ कीजिये।
याद रखिये रबिंग एल्‍कोहल को सीधा स्‍क्रीन पर न लगायें। फोन की स्‍क्रीन को ऊपर से नीचे तक एक ही स्‍ट्रोक में साफ करें।
अगर आपके फोन में की पैड और बटन हैं तो रबिंग एल्‍कोहल में क्‍यू-टिप डुबोकर बटनों के बीच के स्‍थान को साफ करें।
ध्‍यान रहे बहुत आराम से साफ करें और इस बात का ध्‍यान रखें कि तरल फोन के अन्दर न जाए।
अन्दर से साफ करने के लिए उसे खोलकर क्‍यू-टिप की मदद से उसे साफ करें। याद रखें फोन के अंदरूनी हिस्‍से में किसी भी प्रकार का सॉल्‍युशन या तरल का प्रयोग न करें अन्‍यथा उसके खराब होने का खतरा होता है।
फोन का यूएसपी और ईयरफोन पोर्ट साफ करते हुए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। यहाँ इस बात का ध्‍यान रखें कि रबिंग एल्‍कोहल फोन के अंदर न रिस जाए। आप इन हिस्‍सों में फूंक से भी धूल मिट्टी निकाल सकते हैं।
फोन की सफाई के साथ-साथ फोन केस को भी साफ करना न भूलें। फोन केस के कोनों और किनारों में अच्‍छी तरह साफ करें।
इन्हीं स्‍थानों पर मिट्टी अधिक जमा होती है।
अपने फोन को कुछ देर यूँ ही सूखने दें और इसके बाद इसे केस में लगाएँ।
अपने फोन को नियमित अन्तराल पर साफ करते रहें। फोन की स्‍क्रीन को रोजाना साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment