पहली डेट यों तो सबके लिए बेहद खास होती है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
]डेट के दौरान कोई बुरी घटना न हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें।
आपकी थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी डेट को तो रोमांचक बनाएगी ही, आपको किसी भी अनचाही परेशानी से दूर रखेगी।
यदि पहली बार आज आप उनसे मिलने जा रही हैं तो जरूरी है कि फोन पर उनसे खुलकर बात करें।
इससे पता चल सकेगा कि डेट को लेकर आपके साथी के मन में किस तरह की भावनाएं हैं?
साथ ही बातचीत के कारण आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल भी बन सकेगा।
दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेंगे।
कई बार लड़के मैसेज के जरिये बहुत कुछ कहते हैं, जिन्हें आप अनदेखा कर देती हैं।
कई बार लड़के मैसेज के जरिये बहुत कुछ कहते हैं, जिन्हें आप अनदेखा कर देती हैं।
यदि उनके तरफ से भी संदेशों में कुछ ऐसे संकेत आ रहे हों, तो शुरुआत में उन्हें रोके नहीं।
उनकी इच्छा, मनोदशा जानने के लिए मैसेज या चैट करती रहें।
इससे आपको उनकी मंशा समझने में भी आसानी रहेगी और आप समय से पहले सचेत भी हो सकती हैं।
सोशल नेवर्किंग साइट्स किसी इंसान को समझने के लिए इन दिनों अच्छा तरीका है।
डेट पर जाने से पहले पार्टनर की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रोफाइल चेक करें।
उनके फोटो, उन पर कॉमेंट, स्टेट्स अपडेट्स को ध्यान से देखें।
अपनी पोशाक चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े बहुत भड़काऊ, अंग-प्रदर्शक नहीं होने चाहिए।
हो सकता है आप उन कपड़ों में सहज हों, लेकिन यही बात आपका साथी किसी गलत संदेश की तरह भी ले सकता है।
पहली मुलाकात में इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने साथी पर आँखें बंद करके भरोसा न करें।
जहाँ तक हो सके ड्रिंक्स न ही लें।
यदि फिर भी लें तो भी खास सावधानी रखें कि ड्रिंक अपने सामने ही तैयार करें और बोतल पहले से खुली नहीं होनी चाहिए।
डेट पर जाने के बारे में रूममेट या कुछ करीबी दोस्तों को जरूर बता दें।
मिलने की जगह और समय उन्हें पहले से ही बता दें।
साथ ही उन्हें सचेत कर दें कि आपके पहुँचने के बाद एक बार फोन कर लें, ताकि आपके साथी को यह अहसास रहे कि इस मुलाकात के बारे में कुछ लोग जानते हैं।
इस बात का खास ख्याल रखें कि मुलाकात के लिए किसी सामान्य भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर पब्लिक प्लेस का ही चयन करें।
किसी भी हालत किसी होटल रूम या गेस्ट हाउस, फ़ार्म हाउस में न जाएँ।
डेट पर अपने साथी के सामने अपनी किसी नजदीकी जैसे बहन, सहेली को फ़ोन करके बता दें कि आप फ़लां स्थान पर हैं और थोड़ी देर में आ जाएँगी।
साथ ही अपने साथी को पहले ही बता दें कि आपको समय पर घर पहुँचना है, इसलिए आप बहुत देर नहीं कर सकती हैं।
हालांकि यदि साथी बिल दे तो अच्छा लगता है लेकिन आपको पहली डेट पर कोशिश करनी चाहिए कि बिल शेयर कर सकें।
यदि आप अपने खर्च को खुद उठाएँगी तो आपका साथी इसका सही अर्थ भी समझ लेगा कि आप उसके खर्चे पर ऐश करने नहीं आई हैं।
आपकी पहली डेट एक सामान्य, लेकिन यादगार मुलाकात होनी चाहिए।
इसलिए जरूरी है कि इस दौरान आप उनसे भविष्य के बारे में ज्यादा बात न करें। अच्छी किताबों, फिल्में, म्यूजिक जैसी चीजों पर बात कर सकती हैं।