Saturday, December 19, 2015

पहली डेट पर रखें इन बातों का ध्यान रखें !

पहली डेट यों तो सबके लिए बेहद खास होती है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
]डेट के दौरान कोई बुरी घटना न हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें।
आपकी थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी डेट को तो रोमांचक बनाएगी ही, आपको किसी भी अनचाही परेशानी से दूर रखेगी।
यदि पहली बार आज आप उनसे मिलने जा रही हैं तो जरूरी है कि फोन पर उनसे खुलकर बात करें।
इससे पता चल सकेगा कि डेट को लेकर आपके साथी के मन में किस तरह की भावनाएं हैं?
साथ ही बातचीत के कारण आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल भी बन सकेगा।
दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेंगे।
कई बार लड़के मैसेज के जरिये बहुत कुछ कहते हैं, जिन्हें आप अनदेखा कर देती हैं।
यदि उनके तरफ से भी संदेशों में कुछ ऐसे संकेत आ रहे हों, तो शुरुआत में उन्हें रोके नहीं।
उनकी इच्छा, मनोदशा जानने के लिए मैसेज या चैट करती रहें।
इससे आपको उनकी मंशा समझने में भी आसानी रहेगी और आप समय से पहले सचेत भी हो सकती हैं।
सोशल नेवर्किंग साइट्स किसी इंसान को समझने के लिए इन दिनों अच्छा तरीका है।
डेट पर जाने से पहले पार्टनर की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रोफाइल चेक करें।
उनके फोटो, उन पर कॉमेंट, स्टेट्स अपडेट्स को ध्यान से देखें।
अपनी पोशाक चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े बहुत भड़काऊ, अंग-प्रदर्शक नहीं होने चाहिए।
हो सकता है आप उन कपड़ों में सहज हों, लेकिन यही बात आपका साथी किसी गलत संदेश की तरह भी ले सकता है।
पहली मुलाकात में इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने साथी पर आँखें बंद करके भरोसा न करें।
जहाँ तक हो सके ड्रिंक्स न ही लें।
यदि फिर भी लें तो भी खास सावधानी रखें कि ड्रिंक अपने सामने ही तैयार करें और बोतल पहले से खुली नहीं होनी चाहिए।
डेट पर जाने के बारे में रूममेट या कुछ करीबी दोस्तों को जरूर बता दें।
मिलने की जगह और समय उन्हें पहले से ही बता दें।
साथ ही उन्हें सचेत कर दें कि आपके पहुँचने के बाद एक बार फोन कर लें, ताकि आपके साथी को यह अहसास रहे कि इस मुलाकात के बारे में कुछ लोग जानते हैं।
इस बात का खास ख्याल रखें कि मुलाकात के लिए किसी सामान्य भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर पब्लिक प्लेस का ही चयन करें।
किसी भी हालत किसी होटल रूम या गेस्ट हाउस, फ़ार्म हाउस में न जाएँ।
डेट पर अपने साथी के सामने अपनी किसी नजदीकी जैसे बहन, सहेली को फ़ोन करके बता दें कि आप फ़लां स्थान पर हैं और थोड़ी देर में आ जाएँगी।
साथ ही अपने साथी को पहले ही बता दें कि आपको समय पर घर पहुँचना है, इसलिए आप बहुत देर नहीं कर सकती हैं।
हालांकि यदि साथी बिल दे तो अच्छा लगता है लेकिन आपको पहली डेट पर कोशिश करनी चाहिए कि बिल शेयर कर सकें।
यदि आप अपने खर्च को खुद उठाएँगी तो आपका साथी  इसका सही अर्थ भी समझ लेगा कि आप उसके खर्चे पर ऐश करने नहीं आई हैं।
आपकी पहली डेट एक सामान्य, लेकिन यादगार मुलाकात होनी चाहिए।
इसलिए जरूरी है कि इस दौरान आप उनसे भविष्य के बारे में ज्यादा बात न करें। अच्छी किताबों, फिल्में, म्यूजिक जैसी चीजों पर बात कर सकती हैं।

वेश्या



आता है हर रोज़ इक नौजवान
खेलने इस शरीर से
जाता है हर कोई जीतकर
अपने हिसाब से !
आया नहीं आज तक
ऐसा कोई जवान
छुआ हो जिसने कभी
मेरे मर्म को !
आता है हर कोई यहाँ
रुपयों के बल पर
आया नहीं कभी
कोई बनकर मर्द
जिसने खेलने के पहले
या फिर बाद ही में
पूछ ली हो
इस मैदान की हालत !

हम हिंदुस्तानी

सन्ता जी ने जवाब दिया- कुछ ख़ास नहीं, मै इसे एक साल पहनता हूँ। उसके बाद श्रीमती जी इसको काट कर पप्पू  के साइज़ का बना देती है। फिर पप्पू  इसे एक साल पहनता है। उसके बाद श्रीमती जी इसको काट छांट कर तकियों के कवर बना लेती है। फिर एक साल बाद उन कवर का झाडू पोछे में इस्तेमाल करते हैं।
अंग्रेज बोला- फिर फेंक देते होंगे?
सन्ता जी ने फिर कहा- नहीं-नहीं इसके बाद 6 महीने तक मैं  इससे अपने जूते साफ़ करता हूँ और अगले 6 महीने तक बाइक का साइलेंसर चमकाता हूँ।
बाद में मारडंडी खेल की हाथ से बनायीं जाने वाली गेंद में काम लेते हैं और अंत में कोयले की सिगडी (चूल्हा) सुलगाने के काम में लेते हैं और सिगड़ी की राख बर्तन मांजने के काम में लेते हैं।
इतना सुनते ही अंग्रेज रफू चक्कर हो गया।
किसी भी चीज का सम्पूर्ण इस्तेमाल कोई हम हिन्दुस्तानियों से सीखे।
हमें हिंदुस्तानी होने पर गर्व है।

ट्विटर की लत आपको बना सकती है बीमार

अगर आप ट्विटर पर पोस्ट और कॉमेंट करने में अपना वक्त ज्यादा बिताते हैं तो सावधान हो जाएँ क्योंकि एक रिसर्च के मुताबिक ट्विटर की लत आपको मानसिक रोगी बना सकती है।
ट्विटर से जुड़ी एक स्टडी में जर्मनी की 31 साल की एक महिला की स्थिति का ख़ास तौर से विश्लेषण किया गया है, जिसे पागलखाने में भर्ती होना पड़ा, क्योंकि उसे आत्महत्या के ख्याल बहुत आते थे।
महिला अपना ज्यादातर समय ट्विटर पर बिताती थी।
‘ट्विटर साइकोसिस : ए रेयर वेरिएशन ऑर ए डिस्टिंक्ट सिंड्रोम’ नाम से पब्लिश हुई रिपोर्ट में कहा गया कि महिला का ट्विटर पर बहुत ज्यादा वक्त बिताना और मेंटल डिसऑर्डर के लक्षण पनपने के बीच रिश्ता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि मेंटल डिसऑर्डर का शुरुआती लक्षण यह था कि महिला को लगता था कि एक मशहूर फिल्म ऐक्टर उसके मैसेज का सिम्बल्स में जवाब देता है।
लेकिन बाद में महिला को पता चला कि यह सिर्फ उसका भ्रम था और उसे ट्विटर से नफरत हो गई।
यह स्टडी रिसर्च मैगजीन ‘जर्नल ऑफ नर्वस ऐंड मेंटल डिजीज’ में पब्लिश हुई है।

अपने मोबाइल को कैसे रखें साफ और कीटाणु रहित

अकसर आपके मोबाइल पर तेल और उंगलियों के निशान नजर आते हैं। और हो भी क्‍यों न… आखिर आपका फोन क्‍या-क्‍या नहीं सहता। आप उसे अकसर गन्दे हाथों से छूते हैं और गन्दे स्‍थानों पर रखते हैं। इससे न केवल आपका फोन बुरा दिखाई देता है, बल्कि साथ ही यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
एक शोध में यह बात साबित हुई कि एक सामान्‍य मोबाइल फोन पर टायलेट सीट से दस गुणा ज्‍यादा तक बैक्‍टीरिया हो सकते हैं।
अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो आप बताइए कि आप अपने फोन को कितने समय में साफ करते हैं?
मोबाइल को समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है, इस्से उसकी लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही इस पर कीटाणु भी जमा नहीं होते। मोबाइल साफ करने के लिए सबसे पहले अपने फोन को बन्द करें।
अगर आपका फोन मोबाइल केस में है, तो उसका केस निकाल लें।
मोबाइल बन्द करने के बाद रूई के फाहे को रबिंग एल्‍कोहल में डुबो लीजिये और इससे अपने मोबाइल की स्‍क्रीन साफ कीजिये।
याद रखिये रबिंग एल्‍कोहल को सीधा स्‍क्रीन पर न लगायें। फोन की स्‍क्रीन को ऊपर से नीचे तक एक ही स्‍ट्रोक में साफ करें।
अगर आपके फोन में की पैड और बटन हैं तो रबिंग एल्‍कोहल में क्‍यू-टिप डुबोकर बटनों के बीच के स्‍थान को साफ करें।
ध्‍यान रहे बहुत आराम से साफ करें और इस बात का ध्‍यान रखें कि तरल फोन के अन्दर न जाए।
अन्दर से साफ करने के लिए उसे खोलकर क्‍यू-टिप की मदद से उसे साफ करें। याद रखें फोन के अंदरूनी हिस्‍से में किसी भी प्रकार का सॉल्‍युशन या तरल का प्रयोग न करें अन्‍यथा उसके खराब होने का खतरा होता है।
फोन का यूएसपी और ईयरफोन पोर्ट साफ करते हुए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। यहाँ इस बात का ध्‍यान रखें कि रबिंग एल्‍कोहल फोन के अंदर न रिस जाए। आप इन हिस्‍सों में फूंक से भी धूल मिट्टी निकाल सकते हैं।
फोन की सफाई के साथ-साथ फोन केस को भी साफ करना न भूलें। फोन केस के कोनों और किनारों में अच्‍छी तरह साफ करें।
इन्हीं स्‍थानों पर मिट्टी अधिक जमा होती है।
अपने फोन को कुछ देर यूँ ही सूखने दें और इसके बाद इसे केस में लगाएँ।
अपने फोन को नियमित अन्तराल पर साफ करते रहें। फोन की स्‍क्रीन को रोजाना साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Sunday, December 6, 2015

JOKES TIME





1;
 फास्ट फुड खाने से आदमी फास्ट नही हो जाता 

लेकीन लुज मोशन होने से "लुज" जरुर हो जाता है 


2; 
HAM LOG ऐसे समय में जी रहे है जहाँ लोग 10 मिनट की मुलाकात में शादी फिक्स कर देते है लेकिन 1-1 घंटे के पांच इंटरव्यू लेने के बाद भी नौकरी नहीं देते।


3;
आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे है,
फिर मम्मी से मार खाके सारे उठा के फेंके है__


4;
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना, 
धीरे धीरे से मेरे खर्चे बढाना . . . ! 


5;
जैसे जैसे हिन्दुस्तान तरक्की की और बढ़ता जा रहा हे

वेसे वेसे लड़कियों की DP में ब्राइटनेस बढ़ती जा रही हे


6;
आज का ज्ञान-

जो मित्र अपने मित्र की पिटाई होते हुए देखकर घर की तरफ भाग जाए उसे गद्दार नहीं समझना चाहिये।
हो सकता है वो तलवार लेने भागा हो


7;
डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!
संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!


8;
Me: तुम्हे पता है मुझे तुमसे related हर एक
चीज पसंद है....
.
.
She: जैसे कि???
.
.
Me: जैसे कि तुम्हारी सहेली प्रिया
.
.
*गालियां & blocked*


9;
grl : तुम बहुत बेशर्म हो ! 

boy : हाँ, पैदा ही नंगा हुआ था 

**Blocked **


10;
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो!
टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।


11;
हमारे पास तो कोई पुरस्कार नही है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सोच रहा हूँ कि सरकार का आधार कार्ड ही लौटा दूँ।


12;
पत्नियों के जितने भी वर्गीकरण किये सब गलत हैं!
 पत्नियां 2 ही प्रकार की होती हैं।
पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी
और
       दूसरी आपकी अपनी पत्नी।


13;
संता: यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है, इनको खाना कैसे है?
बंता: एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं?


14;
क्या आप फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो खुश हो जाइये...
.
.
.
.
.
.
.
.
बाबा रामदेव आपके लिए लेकर आने वाले हैं, पतंजलि स्मार्टफोन बस आँख मार मार के चार्ज करते रहिये।


15;
जब हॉलीवुड में फिल्म का सीक्वल बनता है तो नाम कुछ ऐसे होते हैं:
1. रैम्बो
2. रैम्बो 2
3. रैम्बो 3

बॉलीवुड:
1. Singh is King
2. Singh is Bling

साउथ इंडियन:
1. जीने नहीं दूंगा
2. अगले जन्म भी जीने नहीं दूंगा
3. पैदा ही नहीं होने दूंगा


16;
मिल गया मिल गया ATM का हिंदी नाम भी मिल गया।
ATM को हिन्दी में बोलते हैं...
.
.
.
.
.
.
A = एकाउंट में होगा
T = तो ही
M = मिलेगा


17;
2G का धीमा इंटरनेट, व्यक्ति को धैर्यवान और सहनशील बनाता है।
4G हमे उत्तेजना और असहिषुणता की तरफ ले जाता हे। 
~स्वामी नेटानंद


18;
केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव करते हुए ये नोटिफिकेशन जारी किया है कि चिड़िया उड़, तोता उड़, मैना उड़ की तरह ही "मोदी उड़" में भी ऊँगली ऊपर की तरफ करने पर आउट नहीं माना जाएगा। 
#FlyingPM


19;
ये अफवाह कौन फैला रहा कि,
'कुछ कुछ होता है' फिल्म में शाहरुख खान की जगह अगर बाबा रामदेव होते तो, काजोल का नाम अंजलि नही...
.
.
.
.
.
.
.

पतंजलि होता।


20;
बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया,
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं, वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते हैं?"

][][][][][][][][][][][][ '']]]]]]]]]]]]

Very Sad Post





Ek Sacchi Kahani.....

Kabhi Kabhi Apni Ankho Pe Yakeen Nhi Aata Hai...
Kaise Koi Jaan Se Pyara Khud Hi Dil Tod Jata Hai...

Aisi Hi Kahani Mai Aap Sabko Sunata Hu...
Kaise Bikhra Kisi Ka Wajood Ye Aapko Bata Hu...

Ek Ladka Jisne Apna Sab Kuchh Bhoola Diya Apni Mohabbat Ke Liye...
Uski Mohabbat Use Chhod Gyi Kisi Dusre Ke Liye...

Ladka Ladki Ko Khub Ghumata Tha...
Uski Ek Khwahish Ke Liye Apni Jaan Tak Lutata Tha...

Kisi Kaam Me Ladke Ka Man Nhi Lagta Tha...
Har Taraf Use Ladki Ka Ahsas Hi Thagta Tha...

Ladki Bhi Uske Pyar Ka Khoob Fayda Uthati Thi...
Apne Jhothe Ansuo Ko Dikha Kar Ladke Ko Khoob Rulati Thi...

Na Smjh Uske Is Tamashe Ko Hi Pyar Smjh Baitha Tha...
Uske Siva Kisi Aur Ka Nhi Hoga Har Waqt Yahi Kahta Tha...

Magar Usko Na Pata Tha Ke Kismat Kya Mod Legi...
Jise Wo Jaan Kahta Hai Wo Kisi Aur Ke Liye Muh Mod Legi...

Akhir Ladki Ne Use Achanak Bhool Jane Ko Kah Diya...
Jab Wajah Puchhi To Bahana Majboorio Ka Bna Diya...

Kahne Lagi Ghar Wale Meri Shadi Kahi Aur Kar Rahe Hai...
Mujhe Tumse Dur Jane Ko Majboor Kar Rahe Hai...

Ladka Bechara Tootne Sa Laga...
Uska Rab Par Se Bhrosa Chhootne Sa Laga...

Ab To Wo Akela Hi Rah Gya Tha...
Ladki Ke Liye Usne To Apno Ko Bhi Chhod Diya Tha...

Magar Kisi Ke Smjhane Pe Wo Ab Bhi Jee Raha Hai...
Magar Andar Hi Andar Gum Ke Ansu Pee Rha Hai...

Mohabbat Me Sabka Yahi Haal Hota Hai...
Jitni Gahri Ho Mohabbat Dil Utna Rota Hai.......


Friday, December 4, 2015

ABOUT SEX

इंटरनेट और दूसरे माध्‍यमों से जो प्रोफेशनल पॉर्न दि‍खाया जाता है, वह रि‍यल लाइफ में होने वाले सेक्‍स जैसा बि‍लकुल भी नहीं होता।
पॉर्न की वजह से कई सारे लोग अपनी सेक्‍स लाइफ बरबाद भी कर लेते हैं क्‍योंकि वह उसी तरह से सेक्‍स करना चाहते हैं, जैसा उन्‍होंने पॉर्न फि‍ल्‍मों में देखा होता है।
न्‍यूयॉर्क की एक फि‍ल्‍म प्रोडक्‍शन कंपनी कोर्नहाबर ब्राउन ने इस बारे में एक छोटी सी वीडि‍यो फि‍ल्‍म जारी की है जो बताती है कि अगर पॉर्न फि‍ल्‍मों को भूल कर लोग सेक्‍स करें तो इसका आनंद कहीं ज्‍यादा होता है।
इतना ही नहीं, यह सेक्‍स एक अच्‍छे जीवन के लि‍ए भी काफी सहायक होता है। इस वीडि‍यो में उदाहरणों के जरिए समझाया गया है कि पॉर्न फि‍ल्‍मों में रि‍यल सेक्‍स नहीं होता और न ही हो सकता है।
 वीडि‍यो में बताया गया है कि जि‍स तरह से पॉर्न फि‍ल्‍मों में जोड़ों को घंटों लगातार सेक्‍स करते दि‍खाया जाता है, असल में ऐसा नहीं होता है।
असल जिंदगी में 75 फीसद पुरुष 3 मि‍नट से ज्‍यादा नहीं टि‍क पाते हैं। शायद यही कारण है कि 71 फीसद महि‍लाएं चरमोत्‍कर्ष (ऑर्गेज्‍म) तक नहीं पहुंच पाती हैं।
अब ये दीगर बात है कि पॉर्न देखने वाले लोग असल जिंदगी में महसूस करते हैं कि उनकी सेक्‍स लाइफ उस फि‍ल्‍म में दि‍खाए गए दृश्‍यों के मुताबि‍क नहीं है।
एक प्रति‍ष्‍ठि‍त भारतीय पत्रि‍का में प्रकाशि‍त स्‍टोरी में बताया गया है कि भारतीय महि‍लाओं में भी चरमोत्‍कर्ष तक न पहुंच पाने की समस्‍या है।
मुंबई में हुई एक फि‍ल्‍मी पार्टी में हुई कई महि‍लाओं से बातचीत के आधार पर बताया गया है कि इसके लि‍ए अकेले पुरुष जि‍म्‍मदार नहीं हैं।
महि‍लाएं चरमोत्‍कर्ष पर तब पहुंचती हैं, जब वह स्‍वयं से सेक्‍स कर रही होती हैं और इस दौरान उनका कोई पार्टनर नहीं होता है।
इतना ही नहीं, ज्‍यादातर महि‍लाएं सेक्‍स के दौरान चरमोत्‍कर्ष पर पहुंचने का अभि‍नय भी करती हैं।
इस स्‍टोरी में जि‍तनी महि‍लाओं से बात की गई, उनमें से ज्‍यादातर का मानना था कि उनका पहला चरमोत्‍कर्ष कि‍सी से सहवास के दौरान नहीं, बल्‍कि खुद के प्रयासों के चलते हुआ।
80 फीसद महि‍लाएं करती हैं चरमोत्‍कर्ष का अभि‍नय: शोध 
ब्रि‍टेन की यूनि‍वर्सिटी ऑफ लंकनशायर में हुए एक शोध में पाया गया कि 80 फीसद महि‍लाएं चरमोत्‍कर्ष का अभि‍नय करती हैं।
असल में वह सहवास के दौरान चरमोत्‍कर्ष तक पहुंच ही नहीं पाती हैं।
वहीं कोलंबि‍या वि‍श्‍ववि‍द्यालय में हुए दूसरे शोध के मुताबि‍क महि‍लाएं चरमोत्‍कर्ष का अभि‍नय इसलि‍ए करती हैं जि‍ससे कि उनके पार्टनर नाराज न हा जाएं।
अमेरि‍का के जरनल आर्काइव ऑफ सेक्‍सुअल बि‍हेवि‍यर में प्रकाशि‍त इस शोध में बताया गया है कि लगभग 54 फीसद महि‍लाएं उत्‍तेजना के लि‍ए जि‍म्‍मेदार होती हैं।
वहीं पेंसि‍लेवेनि‍या वि‍श्‍ववि‍द्यालय में पि‍छले महीने हुए शोध के मुताबि‍क महि‍लाएं उन्‍हीं पुरुषों के साथ चरमोत्‍कर्ष पाती हैं, जो हैंडसम होते हैं और मस्‍क्‍युलर होते हैं।

funny baaten

आइये, थोड़ी देर के लिए अपने विचारों के वायुयान को धरती के धरातल पर उतारें…
1
*आंकड़े बताते हैं कि बच्चियों से दुर्व्यवहार के 85 से 90% मामले घर की चार दीवारों में होते हैं जहाँ दुनिया की कोई सरकार 24 घंटे पुलिस या मिलट्री की सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती।
2
*आमिरखान जैसे ‘सत्यमेव जयते’ के पुजारी भी डी के बोस जैसे गीत फिल्माते हैं। बाकी निर्माताओं की सोच के बारे में सोच ही सकते हैं।
3
*वस्त्र उतारने वाली अभिनेत्रियाँ अब सेलिब्रेटी हैं।
4
*माँ-बाप अपने बच्चों को ‘शीला की जवानी’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे गानों पर नचा कर खुश होते हैं और दाद चाहते हैं।
5
*विवाह समारोह में चालू गानों पर जेठ-बहू और सास ससुर का नाचना अब आम बात है।
6
*इस देश में महिला आयोग की मुखिया चाहती हैं कि सुन्दर महिलाओं को ‘सेक्सी’ कहो।
7
*धर्मिक आयोजनों में भी भजन नहीं बजता, फ़िल्मी गीतों की भरमार रहती है।
8
*युवा पीढ़ी हनी सिंह के अश्लील गीतों को गन्दा नहीं मानती।
9
*लड़की का दुपट्टा एक बार फिसलता है और मीडिया उसे एक सौ एक बार दिखाता है।
10
*सार्वजनिक स्थानों पर बिकनी पहनकर सम्मान चाहने वाली लड़कियों की तादाद बढ़ती जा रही है।
11
*50+ की मेरी पीढ़ी बच्चों को हर कीमत पर कार देना चाहती है, संस्कार बहुत पीछे छूट रहे हैं।
12
*विकृति verses संस्कृति की जंग को बिना वजह पुरुष verses महिला की जंग का रूप दिया जा रहा है।
13
*क्या हम सबको आइना देखने की जरुरत नहीं है? या केवल व्यवस्था को कोसने से काम चल जायेगा?
14
*जब ज्यादातर चैनल TRP और विज्ञापनों का सुख जुटाने में जुट जाएँ तब लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ लड़खड़ाता नजर आता है।

सेक्‍स के लाभ For Woman

महिलाएँ सेक्‍स के दौरान न सिर्फ आनन्द का अनुभव करती है बल्कि सेक्‍स से उन्‍हें कई प्रकार के शारीरिक और भावनात्‍मक लाभ भी होते हैं।
सेक्‍स से महिलाओं के शारीरिक सरंचना में भी परिर्वतन आता है।
सेक्‍स के दौरान अपने साथी द्वारा मिले शारीरिक और भावनात्‍मक सहयोग से महिलाओं में आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है।
यों तो महिलाओं में हमेशा सेक्‍स की चाहत होती है लेकिन मासिक पूरा हो जाने के बाद पाँच से सात दिन तक महिलाएँ सेक्स के मूड में ज्यादा होती हैं क्योंकि मासिक चक्र पूरा होने के बाद सेक्स वाले हार्मोस सक्रिय हो जाते हैं।
महावारी के पाँच से सात दिन में सेक्स करना ज्यादा ही आनन्द की अनुभूति कराता है साथ ही इसका लाभ कम से कम 12 दिनों तक रहता है।
महावारी के बाद महिलाओं में सेक्स की तीव्र इच्छा जागृत होना स्वाभाविक है क्योंकि इन दिनों में गर्भधारण की सम्भावना कम हो जाती है।
वैसे तो सेक्स एक आम शारीरिक जरूरत है। सेक्स वैवाहिक सम्बन्धों को सुखी बनाता है और भविष्य में दोनों के बीच सेक्स को लेकर दूरियाँ कभी नहीं आती।
सेक्स महिलाओं में आत्मसम्मान को बढ़ाता है।
सेक्स अन्तरंगता और रिश्तों को बेहतर बनाता है, वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाता है।
महिलाओं में सेक्‍स के दौरान से शरीर में कैलोरी का जलन होता है जिससे महिलाओं में वजन कम होता है, यह एक शारीरिक व्‍यायाम है जो आपको स्‍वस्‍थ रखता है।
महिलाओं में सेक्स उन्मुक्ति को बढ़ाता है, और एक अलग ही आनन्द का अनुभव कराता है।
महिलाओं में सेक्‍स कई रोगों को कम करता है जैसे सर्दी और अन्य रोगों के संक्रमण से शरीर की प्रतिरक्षा करता है और आपको स्‍वस्थ बनाता हैं।
महिलाओं में सेक्स तनाव को कम करता है और उन्‍हें प्रसन्न रखने में मदद करता है।
महिलाओं में सेक्‍स रक्तचाप यानि ब्लडप्रेशर को भी कम करता है, सेक्‍स से रक्‍तचाप नियंत्रित रहता है और कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
सेक्स दिल को मजबूत बनाता है जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों की सम्भावना कम होती है, एक सप्ताह में सेक्स दो बार या दो से अधिक बार सेक्‍स करने से महिलाओं में घातक दिल के दौरे की सम्भावना उन महिलाओं के तुलना में कम हो जाती है, जो कम सेक्स करती हैं।
सेक्स करने से कई बीमारियों के दर्द से राहत मिल सकती हैं, जैसे गठिया, सिर दर्द इत्‍यादि में सेक्स के बाद कुछ राहत पा सकते हैं।
सेक्स महिलाओं में गर्भाशय में कैंसर, सिस्‍ट जैसी बीमारियों के भी खतरे को भी कम करता है।
महिलाओं में सेक्स पैल्विक मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। सम्भोग के दौरान उनकी पैल्विक मांसपेशियों का व्यायाम होता है जिससे महिलाओं में असंयम का जोखिम कम हो जाता है।
बेहतर नींद के लिए सेक्स जरूरी है। सम्भोग के बाद महिलाओं को बेहतर नींद आती है और स्वास्थ्य लाभ होता है।

वेश्या और एक फिल्म अभिनेत्री में अंतर

कडुवा सत्य
एक मिनट लगेगा जरूर पढ़ें !
एक वेश्या और एक फिल्म अभिनेत्री में क्या अंतर है?
फेसबुक पर किसी की एक पोस्ट पर गरमागरम बहस के दौरान एक बुद्धिजीवी पुरूष ने एक से पूछा- आपकी नजर में एक वेश्या और एक फिल्म अभिनेत्री में क्या अंतर है?
उस व्यक्ति ने जो जवाब दिया, उसने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है!
उसने कहा- वेश्या वो है जो देश के 80 प्रतिशत बलात्कारियों से हमारी बहन-बेटी की सुरक्षा करती है उन हवस के भूखे भेड़ियों की भूख चंद सिक्कों के लिए अपना बदन बेच कर मिटाती है!
..और…
फिल्म अभिनेत्री वो बिमारी है जो देश के 100 प्रतिशत बलात्कारियों को जन्म देती है और अपने बदन की नुमाईश करके हमारी बहन-बेटियों के लिये असुरक्षा पैदा करती है !!
उस व्यक्ति की बात मुझे तो 100% सत्य लगी।
आप इसके बारे में क्या कहना चाहोगे?
आपको इस बात में कितनी सच्चाई लगती है?

Aanokhe Vichar

दुनिया में अधिकतर काम मुहूर्त देख कर किये जाते है फिर भी कुछ सफल होते हैं और कुछ नहीं..
लेकिन जो दो काम कभी मुहूर्त देख कर नहीं किये जाते वे हमेशा 100 % सफल होते हैं-
1. जन्म
2. मौत
***
बाल सफ़ेद करने में जिन्दगी निकल जाती है…
काले तो आधे घण्टे में हो जाते हैं !
***
खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुजर गई लेकिन खुश न हो सके…
एक दिन अहसास हुआ कि खुश तो वे लोग हैं जो खुशियाँ बाँट रहे हैं…
***
आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है…

Dunia-badi-Compnies Ki Aanokhi baaten

1.Uber
उबेर दुनिया की सबसे बड़ी टैक्सी कम्पनी के पास एक भी वाहन अपना नहीं जिसे वो किराए पे चलाती है.
2.Facebook
फेसबुक दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मिडिया साईट की अपनी कोई पठनीय सामग्री नहीं है.
3Alibaba
 अलीबाबा सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता कम्पनी के पास ना कोई माल है, ना कोई गोदाम!
4.Airbnb
 एयर बी एन बी दुनिया की सबसे बड़ी आवास प्रदाता accommodation provider की अपना कोई होटल आदि नहीं है.
5.Apple
 एपल दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल विक्रेता कम्पनी की अपनी एक भी फैक्ट्री नहीं है.
6.Whatsapp
 व्ट्सप्प अरबों खरबों मैसेज रोज इधर उधर पहुंचाने वाली कम्पनी का एक भीई सर्वर नहीं !

Tuesday, December 1, 2015

ANTRIKSH KE BAARE ME AANOKHI BAATEN


  • एक अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते है।

  • आप अंतरिक्ष में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे।
  • (http://www.gazabhindi.com) 
  • अन्तरिक्ष में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं।

  • किसी अन्तरिक्ष वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं।

  • अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, अंतरिक्ष में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती है। (www.gazabhindi.com)
  • अंतरिक्ष में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है। ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती है।

  • अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह अंतरिक्ष में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता है। 

  • NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा है।
  • अंतरिक्ष में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व नहीं है, जो पेट में द्रव्य को गैस से अलग कर सके।

  • 1962 में अमेरिका ने अंतरिक्ष में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था।