Tuesday, January 5, 2016

Bollywood movie jo hollywood movies ki Remake Hain

         KYA AAP LOG JANTE HO KI KITNI HI BOLLYWOOD MOVIE HOLLLYWOOD MOVIES KI REMAKE HAIN ,,,,,,,,, 
         BOHAT SE LOG NAHI JANTE ..... 
TO AB NIRAAS MAT HO , HAM AAP KE LIYE PURI KI PURI LIST LAAYEN HAIN............... 



                           
BAAZIGAR




1. A Walk to Remember (2002)– Yaad Rakhegi Duniya (1992)


2. A Common Man (2013)– A Wednesday (2008)

3. Delivery Man (2013)– Vicky Donor (2012)


4. Just Go With It (2011)- Maine Pyaar Kyun Kiya (2005)

5. Leap Year (2010)– Jab We Met (2007)



6. Hitch (2005)- Chhoti Si Baat (1975) & PARTNER

7. Divorce Invitation (2012)- Aahwanam (1997)

8. Pearl Harbor (2001)- Sangam (1964)


9. Win A Date With Tad Hamilton! (2004)– Rangeela (1995)


10. Fear (1996)– Darr (1993)
   

AGLE POST KA WAIT KARE.........................  THANK's


Saturday, December 19, 2015

पहली डेट पर रखें इन बातों का ध्यान रखें !

पहली डेट यों तो सबके लिए बेहद खास होती है लेकिन इस दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
]डेट के दौरान कोई बुरी घटना न हो जाए, इसके लिए जरूरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें।
आपकी थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी डेट को तो रोमांचक बनाएगी ही, आपको किसी भी अनचाही परेशानी से दूर रखेगी।
यदि पहली बार आज आप उनसे मिलने जा रही हैं तो जरूरी है कि फोन पर उनसे खुलकर बात करें।
इससे पता चल सकेगा कि डेट को लेकर आपके साथी के मन में किस तरह की भावनाएं हैं?
साथ ही बातचीत के कारण आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल भी बन सकेगा।
दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेंगे।
कई बार लड़के मैसेज के जरिये बहुत कुछ कहते हैं, जिन्हें आप अनदेखा कर देती हैं।
यदि उनके तरफ से भी संदेशों में कुछ ऐसे संकेत आ रहे हों, तो शुरुआत में उन्हें रोके नहीं।
उनकी इच्छा, मनोदशा जानने के लिए मैसेज या चैट करती रहें।
इससे आपको उनकी मंशा समझने में भी आसानी रहेगी और आप समय से पहले सचेत भी हो सकती हैं।
सोशल नेवर्किंग साइट्स किसी इंसान को समझने के लिए इन दिनों अच्छा तरीका है।
डेट पर जाने से पहले पार्टनर की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रोफाइल चेक करें।
उनके फोटो, उन पर कॉमेंट, स्टेट्स अपडेट्स को ध्यान से देखें।
अपनी पोशाक चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े बहुत भड़काऊ, अंग-प्रदर्शक नहीं होने चाहिए।
हो सकता है आप उन कपड़ों में सहज हों, लेकिन यही बात आपका साथी किसी गलत संदेश की तरह भी ले सकता है।
पहली मुलाकात में इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने साथी पर आँखें बंद करके भरोसा न करें।
जहाँ तक हो सके ड्रिंक्स न ही लें।
यदि फिर भी लें तो भी खास सावधानी रखें कि ड्रिंक अपने सामने ही तैयार करें और बोतल पहले से खुली नहीं होनी चाहिए।
डेट पर जाने के बारे में रूममेट या कुछ करीबी दोस्तों को जरूर बता दें।
मिलने की जगह और समय उन्हें पहले से ही बता दें।
साथ ही उन्हें सचेत कर दें कि आपके पहुँचने के बाद एक बार फोन कर लें, ताकि आपके साथी को यह अहसास रहे कि इस मुलाकात के बारे में कुछ लोग जानते हैं।
इस बात का खास ख्याल रखें कि मुलाकात के लिए किसी सामान्य भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर पब्लिक प्लेस का ही चयन करें।
किसी भी हालत किसी होटल रूम या गेस्ट हाउस, फ़ार्म हाउस में न जाएँ।
डेट पर अपने साथी के सामने अपनी किसी नजदीकी जैसे बहन, सहेली को फ़ोन करके बता दें कि आप फ़लां स्थान पर हैं और थोड़ी देर में आ जाएँगी।
साथ ही अपने साथी को पहले ही बता दें कि आपको समय पर घर पहुँचना है, इसलिए आप बहुत देर नहीं कर सकती हैं।
हालांकि यदि साथी बिल दे तो अच्छा लगता है लेकिन आपको पहली डेट पर कोशिश करनी चाहिए कि बिल शेयर कर सकें।
यदि आप अपने खर्च को खुद उठाएँगी तो आपका साथी  इसका सही अर्थ भी समझ लेगा कि आप उसके खर्चे पर ऐश करने नहीं आई हैं।
आपकी पहली डेट एक सामान्य, लेकिन यादगार मुलाकात होनी चाहिए।
इसलिए जरूरी है कि इस दौरान आप उनसे भविष्य के बारे में ज्यादा बात न करें। अच्छी किताबों, फिल्में, म्यूजिक जैसी चीजों पर बात कर सकती हैं।

वेश्या



आता है हर रोज़ इक नौजवान
खेलने इस शरीर से
जाता है हर कोई जीतकर
अपने हिसाब से !
आया नहीं आज तक
ऐसा कोई जवान
छुआ हो जिसने कभी
मेरे मर्म को !
आता है हर कोई यहाँ
रुपयों के बल पर
आया नहीं कभी
कोई बनकर मर्द
जिसने खेलने के पहले
या फिर बाद ही में
पूछ ली हो
इस मैदान की हालत !

हम हिंदुस्तानी

सन्ता जी ने जवाब दिया- कुछ ख़ास नहीं, मै इसे एक साल पहनता हूँ। उसके बाद श्रीमती जी इसको काट कर पप्पू  के साइज़ का बना देती है। फिर पप्पू  इसे एक साल पहनता है। उसके बाद श्रीमती जी इसको काट छांट कर तकियों के कवर बना लेती है। फिर एक साल बाद उन कवर का झाडू पोछे में इस्तेमाल करते हैं।
अंग्रेज बोला- फिर फेंक देते होंगे?
सन्ता जी ने फिर कहा- नहीं-नहीं इसके बाद 6 महीने तक मैं  इससे अपने जूते साफ़ करता हूँ और अगले 6 महीने तक बाइक का साइलेंसर चमकाता हूँ।
बाद में मारडंडी खेल की हाथ से बनायीं जाने वाली गेंद में काम लेते हैं और अंत में कोयले की सिगडी (चूल्हा) सुलगाने के काम में लेते हैं और सिगड़ी की राख बर्तन मांजने के काम में लेते हैं।
इतना सुनते ही अंग्रेज रफू चक्कर हो गया।
किसी भी चीज का सम्पूर्ण इस्तेमाल कोई हम हिन्दुस्तानियों से सीखे।
हमें हिंदुस्तानी होने पर गर्व है।

ट्विटर की लत आपको बना सकती है बीमार

अगर आप ट्विटर पर पोस्ट और कॉमेंट करने में अपना वक्त ज्यादा बिताते हैं तो सावधान हो जाएँ क्योंकि एक रिसर्च के मुताबिक ट्विटर की लत आपको मानसिक रोगी बना सकती है।
ट्विटर से जुड़ी एक स्टडी में जर्मनी की 31 साल की एक महिला की स्थिति का ख़ास तौर से विश्लेषण किया गया है, जिसे पागलखाने में भर्ती होना पड़ा, क्योंकि उसे आत्महत्या के ख्याल बहुत आते थे।
महिला अपना ज्यादातर समय ट्विटर पर बिताती थी।
‘ट्विटर साइकोसिस : ए रेयर वेरिएशन ऑर ए डिस्टिंक्ट सिंड्रोम’ नाम से पब्लिश हुई रिपोर्ट में कहा गया कि महिला का ट्विटर पर बहुत ज्यादा वक्त बिताना और मेंटल डिसऑर्डर के लक्षण पनपने के बीच रिश्ता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि मेंटल डिसऑर्डर का शुरुआती लक्षण यह था कि महिला को लगता था कि एक मशहूर फिल्म ऐक्टर उसके मैसेज का सिम्बल्स में जवाब देता है।
लेकिन बाद में महिला को पता चला कि यह सिर्फ उसका भ्रम था और उसे ट्विटर से नफरत हो गई।
यह स्टडी रिसर्च मैगजीन ‘जर्नल ऑफ नर्वस ऐंड मेंटल डिजीज’ में पब्लिश हुई है।

अपने मोबाइल को कैसे रखें साफ और कीटाणु रहित

अकसर आपके मोबाइल पर तेल और उंगलियों के निशान नजर आते हैं। और हो भी क्‍यों न… आखिर आपका फोन क्‍या-क्‍या नहीं सहता। आप उसे अकसर गन्दे हाथों से छूते हैं और गन्दे स्‍थानों पर रखते हैं। इससे न केवल आपका फोन बुरा दिखाई देता है, बल्कि साथ ही यह संक्रमण का कारण भी बन सकता है।
एक शोध में यह बात साबित हुई कि एक सामान्‍य मोबाइल फोन पर टायलेट सीट से दस गुणा ज्‍यादा तक बैक्‍टीरिया हो सकते हैं।
अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए तो आप बताइए कि आप अपने फोन को कितने समय में साफ करते हैं?
मोबाइल को समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है, इस्से उसकी लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही इस पर कीटाणु भी जमा नहीं होते। मोबाइल साफ करने के लिए सबसे पहले अपने फोन को बन्द करें।
अगर आपका फोन मोबाइल केस में है, तो उसका केस निकाल लें।
मोबाइल बन्द करने के बाद रूई के फाहे को रबिंग एल्‍कोहल में डुबो लीजिये और इससे अपने मोबाइल की स्‍क्रीन साफ कीजिये।
याद रखिये रबिंग एल्‍कोहल को सीधा स्‍क्रीन पर न लगायें। फोन की स्‍क्रीन को ऊपर से नीचे तक एक ही स्‍ट्रोक में साफ करें।
अगर आपके फोन में की पैड और बटन हैं तो रबिंग एल्‍कोहल में क्‍यू-टिप डुबोकर बटनों के बीच के स्‍थान को साफ करें।
ध्‍यान रहे बहुत आराम से साफ करें और इस बात का ध्‍यान रखें कि तरल फोन के अन्दर न जाए।
अन्दर से साफ करने के लिए उसे खोलकर क्‍यू-टिप की मदद से उसे साफ करें। याद रखें फोन के अंदरूनी हिस्‍से में किसी भी प्रकार का सॉल्‍युशन या तरल का प्रयोग न करें अन्‍यथा उसके खराब होने का खतरा होता है।
फोन का यूएसपी और ईयरफोन पोर्ट साफ करते हुए आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। यहाँ इस बात का ध्‍यान रखें कि रबिंग एल्‍कोहल फोन के अंदर न रिस जाए। आप इन हिस्‍सों में फूंक से भी धूल मिट्टी निकाल सकते हैं।
फोन की सफाई के साथ-साथ फोन केस को भी साफ करना न भूलें। फोन केस के कोनों और किनारों में अच्‍छी तरह साफ करें।
इन्हीं स्‍थानों पर मिट्टी अधिक जमा होती है।
अपने फोन को कुछ देर यूँ ही सूखने दें और इसके बाद इसे केस में लगाएँ।
अपने फोन को नियमित अन्तराल पर साफ करते रहें। फोन की स्‍क्रीन को रोजाना साफ करने के लिए आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Sunday, December 6, 2015

JOKES TIME





1;
 फास्ट फुड खाने से आदमी फास्ट नही हो जाता 

लेकीन लुज मोशन होने से "लुज" जरुर हो जाता है 


2; 
HAM LOG ऐसे समय में जी रहे है जहाँ लोग 10 मिनट की मुलाकात में शादी फिक्स कर देते है लेकिन 1-1 घंटे के पांच इंटरव्यू लेने के बाद भी नौकरी नहीं देते।


3;
आईने के सौ टुकड़े करके हमने देखे है,
फिर मम्मी से मार खाके सारे उठा के फेंके है__


4;
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना, 
धीरे धीरे से मेरे खर्चे बढाना . . . ! 


5;
जैसे जैसे हिन्दुस्तान तरक्की की और बढ़ता जा रहा हे

वेसे वेसे लड़कियों की DP में ब्राइटनेस बढ़ती जा रही हे


6;
आज का ज्ञान-

जो मित्र अपने मित्र की पिटाई होते हुए देखकर घर की तरफ भाग जाए उसे गद्दार नहीं समझना चाहिये।
हो सकता है वो तलवार लेने भागा हो


7;
डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!
संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!!


8;
Me: तुम्हे पता है मुझे तुमसे related हर एक
चीज पसंद है....
.
.
She: जैसे कि???
.
.
Me: जैसे कि तुम्हारी सहेली प्रिया
.
.
*गालियां & blocked*


9;
grl : तुम बहुत बेशर्म हो ! 

boy : हाँ, पैदा ही नंगा हुआ था 

**Blocked **


10;
शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता - अगर Peg तबियत से लगे हों तो!
टकराई हुई भैंस को भी 'बहन जी सॉरी' बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।


11;
हमारे पास तो कोई पुरस्कार नही है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सोच रहा हूँ कि सरकार का आधार कार्ड ही लौटा दूँ।


12;
पत्नियों के जितने भी वर्गीकरण किये सब गलत हैं!
 पत्नियां 2 ही प्रकार की होती हैं।
पहली, सुंदर सुशील सर्वगुण सम्पन्न पत्नी
और
       दूसरी आपकी अपनी पत्नी।


13;
संता: यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है, इनको खाना कैसे है?
बंता: एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं?


14;
क्या आप फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो खुश हो जाइये...
.
.
.
.
.
.
.
.
बाबा रामदेव आपके लिए लेकर आने वाले हैं, पतंजलि स्मार्टफोन बस आँख मार मार के चार्ज करते रहिये।


15;
जब हॉलीवुड में फिल्म का सीक्वल बनता है तो नाम कुछ ऐसे होते हैं:
1. रैम्बो
2. रैम्बो 2
3. रैम्बो 3

बॉलीवुड:
1. Singh is King
2. Singh is Bling

साउथ इंडियन:
1. जीने नहीं दूंगा
2. अगले जन्म भी जीने नहीं दूंगा
3. पैदा ही नहीं होने दूंगा


16;
मिल गया मिल गया ATM का हिंदी नाम भी मिल गया।
ATM को हिन्दी में बोलते हैं...
.
.
.
.
.
.
A = एकाउंट में होगा
T = तो ही
M = मिलेगा


17;
2G का धीमा इंटरनेट, व्यक्ति को धैर्यवान और सहनशील बनाता है।
4G हमे उत्तेजना और असहिषुणता की तरफ ले जाता हे। 
~स्वामी नेटानंद


18;
केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव करते हुए ये नोटिफिकेशन जारी किया है कि चिड़िया उड़, तोता उड़, मैना उड़ की तरह ही "मोदी उड़" में भी ऊँगली ऊपर की तरफ करने पर आउट नहीं माना जाएगा। 
#FlyingPM


19;
ये अफवाह कौन फैला रहा कि,
'कुछ कुछ होता है' फिल्म में शाहरुख खान की जगह अगर बाबा रामदेव होते तो, काजोल का नाम अंजलि नही...
.
.
.
.
.
.
.

पतंजलि होता।


20;
बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया,
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं, वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते हैं?"

][][][][][][][][][][][][ '']]]]]]]]]]]]